Punjab के फाजिल्का को मिले नए SSP, सरकार ने जारी किए आदेश
punjabkesari.in Wednesday, May 28, 2025 - 07:15 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब सरकार ने एक प्रशासनिक आदेश जारी करते हुए पुलिस विभाग में एक अहम तबादला किया है। जारी हुए आदेशों के तहत भ्रष्टाचार मामले में सस्पेंड एस.एस.पी. वरिंदर सिंह बराड़ की जगह पर नए एसएसपी की नियुक्ति की गई है।
जानकारी के मुताबिक, फाजिल्का में गुरमीत सिंह को नया एसएसपी नियुक्त किया गया है। गौरतलब है कि, गुरमीत सिंह पीपीएस, जो वर्तमान में ज़ोनल एआईजी, सीआईडी, पटियाला के पद पर कार्यरत थे जो अब फाजिल्का जिले का एसएसपी पद की जिम्मेदारी संभालेंगे। अधिकारी को नए पद पर तुरंत कार्यभार संभालने के निर्देश दिए गए हैं।
बता दें पंजाब सरकार की ओर से भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़े स्तर पर अभियान जारी है। इसी कड़ी में हाल ही में फाजिल्का के एस.एच.ओ. समेत चार पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार किया गया था, और आज इस मामले में फाजिल्का के एस.एस.पी. वरिंदर सिंह बराड़ को भी सस्पेंड कर दिया गया था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here