अमेरिका में हुई फायरिंग में पंजाब के जसविंदर की भी मौत, परिवार का रो-रो कर बुरा हाल
punjabkesari.in Saturday, Apr 17, 2021 - 02:12 PM (IST)

होशियारपुर (अमरीक): अमेरिका में हुए नसली हमले में एक बार फिर से पंजाबी मूल के चार लोग की मौत से दहशत का माहौल है। बीते दिन हुए हमले के दौरान मारे गए चार लोगों से एक पंजाब के होशियारपुर का रहने वाला जसविंदर भी शामिल था। जसविंदर अपने बेटे के साथ अमेरिका में रहता था। उसकी मौत की ख़बर सुनकर पुश्तैनी गांव कोटला नोध सिंह में मातम छा गया है।
परिवारक सदस्यों ने बताया कि जसविंदर अपने पुत्र गुरविंदर सिंह से पिछले 8 सालों से अमरीका में रह रहा था। जानकारी देते हुए वरिन्दर सिंह ने बताया कि हाल ही में उनके पिता जसविंदर और मां को अमेरिका में पक्का होने को कहा था। उसके पिता जसविंदर की उम्र करीब 71 साल थी।
कुछ समय घर रहने के बाद फिर वह काम पर जाने लगे थे। बीती शाम जब वह काम से घर वापिस जा रहे थे तो अचानक एक विदेशी मूल के नौजवान ने अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दी, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई थी। मृतकों में चार पंजाबी मूल के लोग शामिल थे। परिवार के मुताबिक उनको सुबह ही फोन आया कि उनके पिता की कल फायरिंग में मौत हो गई है। परिवार ने शक जताया है कि अमेरिका में यह नसली हमला हुआ है।
जिक्रयोग है कि अमेरिका के इंडियानापोलिस में फेडेक्स कंपनी के एक कंपलैक्स में गोलीबारी की घटना में सिख भाईचारे के 4 व्यक्तियों समेत कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई और 5 और जख्मी हो गए। बंदूकधारी की पहचान ब्रांडेन स्कॉट के तौर पर हुई है और पुलिस की माने तो गोलीबारी करने के बाद बंदूकधारी ने आत्महत्या कर ली।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

पाकिस्तानी और अमेरिकी सेना के शीर्ष अधिकारियों ने की बैठक, सुरक्षा सहयोग पर चर्चा

कलावा बांधने व बंधवाते समय रखें इन नियमों का ध्यान वरना दिनों में हो जाएंगे कंगाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भेंट की

Janmashtami: जीवन में कठिनाइयों का समय समाप्त नहीं हो रहा है तो...