पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड लेगा 5वीं और 8वीं कक्षा की परीक्षाएं

punjabkesari.in Thursday, Aug 08, 2019 - 08:55 AM (IST)

चंडीगढ़/अमृतसर(भुल्लर, दलजीत): स्टेट काऊंसिल ऑफ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग (एस.सी.ई.आर.टी.) के परामर्श से हर अकादमिक वर्ष के अंत में 5वीं और 8वीं कक्षा की परीक्षाएं पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पी.एस.ई.बी.) द्वारा निर्धारित कार्यक्रम अनुसार ली जाएंगी। 

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इस संबंधी नोटीफिकेशन जारी किया गया है। बोर्ड नीति मुताबिक परीक्षा पास करने के लिए मानदंड निर्धारित करेगा। इसके अलावा असफल विद्यार्थियों की ‘नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार एक्ट, 2009’ के तहत 2 महीनों के अंदर-अंदर पुन: परीक्षा करवाई जाएगी। फेल होने और 2 माह में ली जाने वाली परीक्षा से पहले ही ऐसे विद्यार्थी को अगली कक्षा में अस्थायी तौर पर दाखिला दे दिया जाएगा। ऐसे विद्यार्थी को संबंधित स्कूल द्वारा जरूरी हिदायतें और अकादमिक सहायता मुहैया करवाई जाएगी। विद्यार्थी बोर्ड की तरफ से बाद में ली जाने वाली परीक्षा में भी असफल रहता है तो पिछली कक्षा में ही रखा जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News