PSEB मूल्यांकन करने वाले अध्यापकों को निर्धारित समय पर देगा मेहनताना

punjabkesari.in Wednesday, Apr 03, 2019 - 10:54 PM (IST)

अमृतसर(दलजीत): पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की 10वीं तथा 12वीं कक्षा की उत्तर पत्रिकाओं की चैकिंग (मूल्यांकन) करने वाले अध्यापकों को अब बोर्ड निर्धारित समय पर मेहनताना अदा करेगा। बोर्ड द्वारा इस संबंध में 2 माह का 4 करोड़ 70 लाख 94 हजार 450 रुपए के करीब पूर्क बजट जारी कर दिया गया है। बोर्ड की आज हुई मीटिंग में इस संबंधी फैसला लिया गया है। बोर्ड के चेयरमैन मनोहर लाल के नेतृत्व में हुई मीटिंग में एक दर्जन के करीब बोर्ड मैंबरों ने हिस्सा लिया।

बोर्ड के मैंबर पं. कुलवंत राय शर्मा ने बताया कि 10वीं तथा 12वीं की उत्तर पत्रिका चैकिंग करने के लिए पंजाब भर में सरकारी स्कूलों के अध्यापक काम कर रहे हैं। बोर्ड ने इस बार अध्यापकों को समय पर मेहनताना देने का फैसला लिया है। वर्णनीय है कि बोर्ड द्वारा पिछले साल भी अध्यापकों से उत्तर पत्रिका चैक करवा ली गई थीं परन्तु उन्हें मेहनताना नहीं दिया गया था। शिक्षा मंत्री ओम प्रकाश सोनी द्वारा बोर्ड को स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि किसी भी अध्यापक का कोई भी मेहनताना न रखा जाए तथा समय पर उसे उसके मेहनताने की अदायगी की जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News