पंजाब के School में Firing, सहमे Students, देखें मौके की तस्वीरें
punjabkesari.in Friday, Jul 19, 2024 - 12:03 PM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब के जिला गुरदासपुर के गांव वैरोनंगल में मंगलवार-बुधवार की रात श्री गुरु हरगोबिंद पब्लिक स्कूल में दहशतगर्दों द्वारा मैन गेट और दीवार पर गोलियां चलाईं गई। इस घटना में स्कूली बच्चे सहम गए।
इस हादसे में एक गोली स्कूल के गेट जबकि 2 गोली दीवार पर लगी। स्कूल मालिक नरिंदर सिंह बाठ ने बताया कि करीब एक महीने पहले मुझे एक अनजान नंबर से फोन आया और मुझसे 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी। फिरौती मांगने वाले ने कहा कि अगर पैसा नहीं दिया तो देख लेना तुम्हारा क्या होगा।
इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बावजूद दहशतगर्दों ने इस घटना को अंजाम दिया है। उधर, पुलिस द्वारा इस मामले में केस दर्ज कर गहराई से जांच की जा रही है।