School Holidays: पंजाब के इन स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान, जारी हुए आदेश

punjabkesari.in Saturday, Aug 19, 2023 - 09:14 AM (IST)

पंजाब डेस्कः राज्य के कई इलाकों में आज भी बाढ़ के हालात बने हुए है। इसी बीच जिला फिरोजपुर और श्री आनंदपुर साहिब के कुछ स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है। इस संबंधित जारी हुए आदेशों में कहा गया है कि कुछ स्कूलों में पानी भर चुका है। सड़कों के ऊपर खड़े पानी के कारण स्कूल पहुंचने का कोई रास्ता नहीं बचा, जिस कारण कुछ स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया गया है। 

PunjabKesari

26 अगस्त तक बंद रहेंगे फिरोजपुर के स्कूल
जिला फिरोजपुर के कुछ स्कूलों में 19 से 26 अगस्त तक छुट्टियों का ऐलान किया गया है। जिला मैजिस्ट्रेट राजेश धीमान द्वारा जारी आदेशों के अनुसार इलाके के 19 स्कूल 26 अगस्त तक बंद रहेंगे। उनके द्वारा इन स्कूलों की सूची भी जारी की गई है। 

श्री आनंदपुर साहिब के स्कूल 19 अगस्त को रहेंगे बंद
श्री आनंदपुर साहिब के कुछ गांवों में सतलुज दरिया का पानी बढ़ने के कारण बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई थी। इस 18 अगस्त को 29 स्कूल और आंगनवाड़ी सैंटरों में छुट्टी का ऐलान किया गया था। अब इन स्कूलों और आंगनवाड़ी सैंटरों में 19 अगस्त को भी छुट्टी का ऐलान किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News