अभी बंद रहेंगे School! पंजाब के इस जिले में नए Order
punjabkesari.in Tuesday, Sep 09, 2025 - 01:59 PM (IST)

होशियारपुर (जैन): डी.सी. आशिका जैन ने कहा है कि हाल ही में हुई भारी बारिश और बाढ़ से प्रभावित जिले के 13 सरकारी स्कूलों को 9 सितम्बर से अगले आदेशों तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है। इनमें 8 प्राइमरी और 5 अपर प्राइमरी स्कूल शामिल हैं।
डी.सी. आशिका जैन ने ने स्पष्ट किया कि विद्यार्थियों और शिक्षकों की सुरक्षा प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। प्रभावित स्कूलों को तभी खोला जाएगा जब इमारतें, सड़क संपर्क और अन्य बुनियादी सुविधाएं पूरी तरह सुरक्षित पाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर रख रहा है और शिक्षा विभाग के साथ मिलकर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी ललिता अरोड़ा से प्राप्त जानकारी साझा करते हुए डी.सी. आशिका जैन ने बताया कि जिले के कुल 491 अपर प्राइमरी स्कूलों में से 5 स्कूल बंद रहेंगे, जबकि मंगलवार से 486 स्कूल खुलेंगे। बंद रहने वाले स्कूलों में सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल गोंदपुर, सरकारी मिडिल स्कूल हकूमतपुर, सरकारी मिडिल स्कूल भटोलियां, सरकारी मिडिल स्कूल हलेड़ जनार्दन और सरकारी हाई स्कूल फुगलाना शामिल हैं।
इसी तरह जिले के 1220 प्राइमरी स्कूलों में से 8 स्कूल बंद रहेंगे। इनमें सरकारी प्राइमरी स्कूल साहिब दा पिंड, लुधियानी, देनोवाल कलां, मोना खुर्द, रूपोवाल, जाहिदपुर जट्टां, हलेड़ जनार्दन और बैंस अवान शामिल हैं।
डी.सी. आशिका जैन ने अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों को प्रभावित स्कूलों में न भेजें और प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें। उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी प्रभावित स्कूलों की सफाई और मुरम्मत का काम प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई पर कम से कम प्रभाव पड़े।\
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here