Punjab : दूसरी पत्नी रिश्तेदारों सहित करती थी ब्लैकमेल, तंग आए पति ने कर दिया यह कांड

punjabkesari.in Monday, Aug 05, 2024 - 12:30 AM (IST)

लुधियाना (ऋषि): शादी के 3 साल बाद ही दूसरी पत्नी पति को अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर परेशान करने लग पड़ी। इस बात से तंग आकर व्यक्ति ने पी.जी. में खुद को अपने लाइसैंसी रिवाल्वर से गोली मारकर जीवन लीला समाप्त कर ली। इस मामले में थाना दुगरी की पुलिस ने पत्नी सहित 3 महिलाओं के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है, जबकि नामजद एक आरोपी अभी फरार है।

जांच अधिकारी सुखदेव राज के अनुसार पकड़े गई आरोपी महिलाओं की पहचान दूसरी पत्नी परमजीत कौर, ज्योति कौर और नवजोत कौर व फरार की पहचान जगसीर सिंह के रूप में हुई है। वही मृतक की पहचान दलजीत सिंह के रूप में हुई है। पुलिस को दी शिकायत में मृतक के बेटे दीपइंद्र सिंह निवासी बसंत ऐविन्यू ने बताया कि उसके पिता दलजीत सिंह ने साल 2021 में उक्त आरोपी महिला के साथ दूसरी शादी की थी जो संगरूर की रहने वाली थी। उनका अपना कारोबार है। अप्रैल 2024 में पिता ने फैक्टरी में आकर बताया कि उक्त आरोपी उसे काफी परेशान कर रहे हैं और ब्लैकमेल कर पैसे और प्रॉपर्टी की मांग करते हैं जिससे तंग आकर गत 2 अगस्त को पिता ने गुरु ज्ञान विहार स्थित पी.जी. में खुद को गोली मारकर जीवन लीला समाप्त कर ली।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News