Punjab के इस SHO को किया सस्पेंड, जानें क्या है पूरा मामला

punjabkesari.in Friday, Feb 07, 2025 - 07:58 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब में एक SHO को सस्पेंड कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, लुधियाना के रायकोट में किसान नेता अमना पंडोरी की हत्या मामले पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई, जिसके बाद एसएसपी नवनीत सिंह बैंस ने थाना सिटी रायकोट के इंचार्ज इंस्पेक्टर कर्मजीत सिंह को तुरन्त सस्पेंड कर पुलिस लाइन में भेज दिया।  

बताया जा रहा है कि हत्या मामले में पुलिस को 90 दिनों के भीतर चालान पेश करना था जोकि नहीं किया गया, जिसके चलते मुख्य आरोपी बीकेयू डकौंदा जिला प्रधान जसप्रीत सिंह जस्सी ढट्ट को पुलिस की लापरवाही का फायदा हुआ, जिसमें उस जमानत मिल गई। हैरानी की बात यह रही कि आरोपी की जमानत के बाद ही पुलिस ने चालान पेश कर दिया। इस मामले में एसएसपी ने विभागीय जांच के आदेश दिए, जिसमें सामने आया कि पुलिस ने जानबूझकर चालान पेश करने में देरी की है। 

क्या था पूरा मामला

बताया जा रहा है कि, मृतक अमनदीप सिंह उर्फ अमना पंडोरी ने गांव तंलवड़ी राय की रहने वाली गगनदीप कौर के साथ प्रेम विवाह करवाया था। इन दोनों को शादी करने में सबसे ज्यादा मदद डीसी नूरपूरा ने की।  बाद में इसे डीसी नूरपुरा अमना का घर तोड़ने की कोशिश भी की। अमना की पत्नी गगनदीप कौर इंगलैंड चली गई जिसको डीसी नूरपुरा उसके पति अमना के खिलाफ भड़काना शुरू कर दिया। डीसी ने गगनदीप कौर को बताया कि उसके पति अमना के पास घर, जमीन जायदाद नहीं है और उसने अपनी जाति छुपाकर तुमसे शादी की है। इसके बाद दोनों पति-पत्नी में विवाद शुरू हो गया।

महीना जेल में रहने के बाद जब अमना जमानत पर बाहर आया तो दीपावली की रात वह ललकारते हुए डीसी के दफ्तर में पहुचा। इस दौरान रायकोट स्थित डकौंदा किसान जत्थेबंदी के दफ्तर में किसान नेता दानवीर सिंह चीना उर्फ डीसी नूरपुरा ने अमनदीप सिंह उर्फ अमना पंडोरी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। सिर में गोली लगने से अमना मौके पर ही दम तौड़ दिया। मृतक के भाई ने शिकायत में बताया कि पहली गोली मिस हो गई थी, जिसके बाद जस्सी ढट्ट ने डीसी नूरपुरा को उकसाया था। इसके बाद डीसी ने उसके भाई अमना के कि सिर में गोली मार, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जस्सी ढट्ट और डीसी नूरपुरा की पूछताछ के बाद इस मामले में गग्गी, राजा, बूटा सिंह व जश्न को भी नामजद कर दिया। फिलहाल, डीसी नूरपुरा और अन्य आरोपी अभी जेल में हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News