पंजाब में शर्मनाक घटना, पति और ननद ने विवाहिता के कपड़े उतार...

punjabkesari.in Monday, Feb 03, 2025 - 12:14 PM (IST)

अमृतसर: अमृतसर के मोहकमपुरा थाने के धरमपुरा इलाके की एक विवाहिता ने अपने पति और उसके मायके वालों पर दहेज की मांग पूरी न होने पर उसे निर्वस्त्र कर पीटने का आरोप लगाया है। इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए पीड़ित सपना ने बताया कि उसकी शादी 8 महीने पहले मोहकमपुरा क्षेत्र के धरमपुरा निवासी राजन पुत्र धर्मपाल के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही मेरे पति ने दहेज की मांग करते हुए मुझे मारना-पीटना शुरू कर दिया।

पीड़िता ने बताया कि मेरे पिता ने मेरे पति को इस बारे में समझाया भी, लेकिन कुछ समय बाद उसने फिर से मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने मेरे साथ ऐसा 4-5 बार किया। हर बार मेरे परिवार के लोग मेरे पति को समझा देते और वह चले जाते। पीड़िता ने बताया कि कल शाम को मेरे पति और ननद ने दहेज की मांग को लेकर मुझे फिर से पीटना शुरू कर दिया और मेरे कपड़े उतार दिए तथा मुझे पूरी तरह से नग्न कर दिया। जब मैं चिल्लाई तो पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए और मुझे मेरे पति से बचाया। इसके बाद मैंने इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी तो पुलिस मौके पर पहुंची और मेरे पति को काबू लिया। वहीं पीड़िता ने मांग की है कि उसके पति और उसकी ननद के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

इस मौके पर मोहकमपुरा थाने के पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमें सपना नामक महिला की शिकायत मिली थी, जिसके बाद हमने उसके पति राजन को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच की जा रही है। जो भी आरोपी होगा उसके खिलाफ उचित कार्रवाई जरूर की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News