Punjab: इलाके में आवारा कुत्ते ने बरपाया कहर, 2 मासूम बच्चों को नोचा

punjabkesari.in Tuesday, Apr 09, 2024 - 01:14 PM (IST)

अबोहर: गांव बाजितपुर कटियांवाली में एक आवारा कुत्ते ने 2 मासूम बच्चों को नोच-नोच कर घायल कर दिया, जिन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। बताया जा रहा है कि यह आवारा कुत्ता पिछले कुछ दिनों में गांव के आधा दर्जन लोगों को घायल कर चुका है, जिससे गांव निवासियों में डर का माहौल है और लोग अपने घरों से निकलने से भी डर रहे हैं।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार अनु (उम्र 8 साल) पुत्री दीवान चंद आज जब वह गली में टहल रही थी तो आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया। कुत्ते ने लड़की पर इतनी जोर से हमला किया कि उसकी जांघ का मांस फाड़ डाला। लोगों ने उसे कुत्ते के चंगुल से बचाया। जिस पर परिजन उसे तुरंत सिविल अस्पताल लेकर आए, जहां उसका इलाज करते हुए रेबीज का इंजेक्शन लगाया गया। इस घटना के कुछ ही देर बाद उक्त कुत्ते ने गांव जा रहे 13 वर्षीय खेताराम पुत्र प्रवेश कुमार पर हमला कर काट लिया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें : घर में मची चीख-पुकार, 3 साल के मासूम के साथ दर्दनाक हादसा

इस मामले को लेकर घायल लड़की के पिता ने कहा कि पिछले 3-4 दिनों में आधा दर्जन लोगों को काटा जा चुकी है। उन्होंने प्रशासन और पशुपालन विभाग से इस कुत्ते को पकड़ने की मांग की है। इसी प्रकार आज आवारा कुत्ते ने गांव करमपट्टी निवासी जगदीप पुत्र हरकेवल सिंह, तनेजा कॉलोनी अबोहर निवासी जशनदीप, कॉन्वेंट स्कूल निवासी ग्लोरियस, निवासी दीपक पुत्र शाम लाल पर भी हमला कर घायल कर दिया। जिन्हें इलाज के लिए अबोहर के प्रेम नगर अस्पताल ले जाया गया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News