Punjab : बीच सड़क कार को लगी भीषण आग, बाल-बाल बचा चालक
punjabkesari.in Sunday, Aug 20, 2023 - 05:03 PM (IST)

कोटकपूरा : पंजाब के कोटकपूरा में बीच सड़क एक कार को भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि जिले के गांव पंजगराईं में एक स्विफ्ट कार, जोकि सी.एन.जी. गैस भरवा कर पंप से निकली ही थी कि कुछ दूरी पर जाने के बाद गाड़ी में अचानक आग लग गई तथा पल भर कर कार जलकर राख हो गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि उस पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था।
वहीं कार चालक का कहना है कि वह पम्प में सी.एन.जी. गैस भरवा कर घर को जा रहे थे कि रास्ते में उक्त हादसा हो गया। उसका कहना है कि कुछ दूर जाने पर ही मीटर की सुइयां ब्लिंक करने लगी, और देखते ही देखते गाड़ी ने आग पकड़ ली। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का जायजा लिया तथा ए.एस.आई. चमकौर सिंह ने मौके पर पहुंच कर फायर ब्रिगेड विभाग को बुलाकर आग पर काबू पाया गया।