नई उलझन में पंजाब के Teachers! Exams से पहले पड़ा नया पंगा, पढ़ें...

punjabkesari.in Thursday, Mar 06, 2025 - 12:04 PM (IST)

लुधियाना(विक्की,): स्कूलों में 7 मार्च से 5वीं कक्षा की परीक्षाएं शुरू होने जा रही हैं, जिसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा मूल्यांकन टूल उपलब्ध करवाने की योजना बनाई गई है। इस प्रक्रिया के तहत शिक्षा विभाग ने सभी प्राइमरी स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि वे अपनी नई ईमेल आई.डी. बनाएं, ताकि इन आई.डी. पर मूल्यांकन टूल भेजे जा सकें। लेकिन यह व्यवस्था लागू होने से पहले ही स्कूलों व उनके शिक्षकों के लिए सिरदर्द बन गई है। हालात यह है कि पिछले 5 दिनों से स्कूल इस उलझन में फंसे हुए हैं लेकिन उन्हें यहां से कौन निकालेगा इसका जवाब तो विभाग के पास भी नहीं है।

जानकारी के मुताबिक अधिकांश स्कूलों ने समय रहते अपनी नई ईमेल आईडी बना ली और इन्हें विभाग को भी उपलब्ध करवा दिया, लेकिन इसके बावजूद कई स्कूलों को अब तक विभाग की ‘वेलकम मेल’ प्राप्त नहीं हुई है। इस कारण वे विभाग की तरफ से कोई भी ईमेल प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं, जिससे परीक्षा की तैयारियों में देरी हो रही है।

एक स्कूल के शिक्षक ने कहा कि हमने विभाग के निर्देशों के अनुसार ई मेल आई.डी. बना ली, लेकिन विभाग अब इसे अपने सिस्टम से जोड़ने में असमर्थ दिख रहा है। कई बार मेल चेक करने के बावजूद हमें कोई सूचना नहीं मिल रही, जिससे हमारी योजना प्रभावित हो रही है। इसी तरह, एक अन्य शिक्षिका ने अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि पहले कहा गया था कि मूल्यांकन टूल ई मेल के जरिए भेजे जाएंगे, लेकिन जब ई मेल आई.डी. पर कोई सूचना ही नहीं आ रही, तो हम इस व्यवस्था का लाभ कैसे उठाएं? विभाग को खुद इस प्रक्रिया को बेहतर ढंग से हैंडल करना चाहिए।

व्हाट्सएप ग्रुप में दिनभर जारी है चर्चा

इस तकनीकी गड़बड़ी के कारण शिक्षकों में नाराजगी देखी जा रही है। विभाग द्वारा बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप में इस विषय को लेकर लगातार चर्चा चल रही है, जिससे स्कूलों के अन्य जरूरी कार्य प्रभावित हो रहे हैं। कई शिक्षक लगातार विभाग से संपर्क कर रहे हैं, लेकिन समाधान अब तक नहीं निकल पाया है। व्हाट्सएप ग्रुप में दिनभर इस समस्या पर चर्चा हो रही है। कोई कह रहा है कि सर्वर की दिक्कत है, कोई कह रहा है कि मेल भेजने में देरी हो रही है लेकिन असल समस्या यह है कि इस पूरी प्रक्रिया को खुद विभाग भी सही ढंग से संभाल नहीं पा रहा है।

शिक्षकों का कहना है कि विभाग को चाहिए कि वह इस प्रक्रिया को स्वयं संभाले और प्रत्येक स्कूल को व्यक्तिगत रूप से ई मेल आई.डी. जोड़ने और मूल्यांकन टूल भेजने में मदद करे। यदि समय रहते यह समस्या हल नहीं हुई, तो परीक्षाओं की तैयारी में बड़ी अड़चन आ सकती है। वहीं विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सभी स्कूलों की मेल आई.डी. को विभाग की ईमेल के साथ जोड़ लिया गया है, सभी स्कूलों को समय अपर मूल्यांकन टूल उपलब्ध होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News