पंजाब में रूह कंपाने वाला हादसा, ड्रिल मशीन में फंसा महिला की साड़ी का पल्लू और फिर...
punjabkesari.in Friday, Sep 19, 2025 - 11:30 AM (IST)

मोहाली: यहां इंडस्ट्रियल एरिया फेज-7 में एक कंपनी में काम करने वाली महिला की ड्रिल मशीन में साड़ी का पल्लू फंस जाने से मौत हो गई। मृतका की पहचान उर्मिला (42) के रूप में हुई है। मृतका के पति हरीलाल तिवाड़ी ने बताया कि वह और उनकी पत्नी पिछले चार साल से इस कंपनी में काम कर रहे हैं। गुरुवार को उनकी पत्नी ड्रिल मशीन पर काम कर रही थी, जबकि वह ऊपरी मंज़िल पर काम कर रहे थे।
कुछ देर बाद उन्हें सूचना मिली कि उनकी पत्नी की साड़ी मशीन में फंस गई है, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे तुरंत ईएसआई अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में इंडस्ट्रियल एरिया पुलिस चौकी के जांच अधिकारी तरसेम सिंह ने बताया कि शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है और शुक्रवार को पीड़ित परिवार के बयान दर्ज करने के बाद पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। मृतका के पति हरीलाल का आरोप है कि उनकी पत्नी उर्मिला कंपनी में बतौर हेल्पर काम करती थी, लेकिन उससे ड्रिल मशीन पर काम करवाया जा रहा था।
मशीन पर काम करने के लिए उसे किसी तरह की ट्रेनिंग नहीं दी गई थी। उन्होंने यह भी कहा कि अन्य कर्मचारियों से भी बिना ट्रेनिंग के मशीनों पर काम करवाया जा रहा है। वहीं कंपनी के अकाउंट हेड का कहना है कि कंपनी में सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाता है। मशीन पर किसी भी महिला को चुन्नी के साथ काम करने की अनुमति नहीं होती और अंदर बोर्ड पर भी साफ लिखा है कि चुन्नी लेकर मशीन पर काम न किया जाए। कंपनी का कहना है कि जब उर्मिला मशीन पर काम कर रही थी तो उसने एप्रन पहन रखा था। एप्रन इसलिए दिया जाता है ताकि कपड़े मशीन में न फंसें। इसके बावजूद उसकी साड़ी का पल्लू मशीन में फंस गया, जिससे यह हादसा हो गया। कंपनी का दावा है कि कर्मचारियों को समय-समय पर ट्रेनिंग भी दी जाती है।