पंजाब: शहर की हालत खराब, लोगों पर मंडरा रहा है बड़ा खतरा...
punjabkesari.in Friday, Nov 21, 2025 - 04:30 PM (IST)
गुरुहरसहाय (सुनील विक्की): शहर की हालत बहुत ही खराब जिससे लोगों पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है। हर जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं, जिससे कई भयानक बीमारियां फैल रही हैं और लोग बीमार पड़ रहे हैं। इसके साथ ही कई जगहों पर गंदा पानी खड़ा है, जोकि लोगों की परेशानियों को ओर बढ़ा रहा है। नगर परिषद के अध्यक्ष से लेकर पार्षद और अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।

शहर के प्राचीन शिव मंदिर, बाबा दूधाधारी मंदिर, पी.एन.बी. बैंक और प्राईमरी सरकारी स्कूल के ठीक सामने खाली जगह पर बने कूड़े के डंप पर कूड़े के ढेर लगे हैं और गंदा पानी जमा है, जिसमें मच्छर पनप रहे हैं और इलाके में बीमारियां फैलने का डर बना हुआ है। इस जगह पर इतनी बदबू है कि लोग यहां एक मिनट भी खड़े नहीं हो सकते, लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत होती है। यहां यह भी ध्यान देने वाली बात है कि इस जगह के पास कई फास्ट फूड स्टॉल हैं और लोग इस गंदी जगह के नजदीक स्टॉल पर खड़े होकर फास्ट फूड खाने को मजबूर हैं।
शहर के समाज सेवी और कई संस्थाओं ने इस कूड़े के डंप को यहां से हटाकर शहर के बाहर कहीं ओर डंप बनाने और वहां कूड़ा डालने के लिए सरकारी विभाग के अधिकारियों को लिखित पत्र देकर मांग की है और कुछ दिन पहले इस मुद्दे को लेकर धरना भी दिया था। जिसके बाद धरने पर बैठे शहर के लोगों को एडमिनिस्ट्रेशन ने भरोसा दिलाया था कि अब हम यहां से कूड़ा उठाकर शेड में शिफ्ट कर देंगे और खाली जगह में अब कूड़ा नहीं डाला जाएगा, लेकिन उसके बाद फिर से कूड़ा खाली जगह में डाला जा रहा है।
शहर के समाज सेवियों और दुकानदारों में इस मुद्दे को लेकर फिर से रोष पाया जा रहा है। शहर के लोगों ने नगर कौंसिल के अधिकारियों से अपील की है कि कूड़ा शेड के नीचे फैंका जाए। यदि प्रशासन ने अपने किए वादें अनुसार काम नहीं किया तो आने वाले समय में फिर से रोष प्रदर्शन किया जाऐगा, जिसकी जिम्मेवारी नगर कौंसिल के अधिकारियों की होगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

