पंजाब में बड़ी वारदात : RSS नेता के बेटे को गोलियों से भूना, इलाके में दहशत
punjabkesari.in Saturday, Nov 15, 2025 - 11:05 PM (IST)
फिरोजपुर (कुमार) : फिरोजपुर के सीनियर आरएसएस कार्यकर्ता बलदेव राज अरोड़ा के बेटे नवीन अरोड़ा को आज शाम फिरोजपुर शहर में यूको बैंक और स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ( मोची बाजार के एरिया) के नजदीक 2 मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने गोलियां मार दी। नवीन कुमार को उपचार के लिए अस्पताल में लेजाया गया, जहां उसकी मौत हो गई है । बताया जा रहा है कि गोलियां नवीन कुमार के सिर में लगी, जिससे उसकी मौत हो गई है। इस घटना को लेकर फिरोजपुर में डर और शोक का माहौल बना हुआ है ।
बताया जाता है कि आज शाम जब बलदेव राज अरोड़ा का बेटा नवीन अरोड़ा दुकान से अपने घर वापस जा रहा था तो जैसे ही वह यूको बैंक और स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया फिरोजपुर शहर के पास पहुंचा तो मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक आए जिन्होंने नवीन कुमार के सिर पर गोलियां मार दी और वहां से फरार हो गए । इस घटना को लेकर फिरोजपुर में डर का माहौल बना हुआ है और लोगों में भारी रोष है।
वहीं घटना का पता चलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और हमलावरों को पकड़ने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाले जा रहे हैं।

