Punjab : दो नर्सिंग छात्राएं हादसे का शिकार, पलभर में उजड़ गए सपने
punjabkesari.in Friday, Sep 26, 2025 - 08:56 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब (तनेजा, खुराना) : शहर के मलोट-बठिंडा रोड बाइपास पर शुक्रवार दोपहर 2 बजे हुए दर्दनाक हादसे में स्कूटी सवार 2 छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक लड़कियों की पहचान राजवीर कौर निवासी गांव रहूड़ियांवाली और रेणू निवासी गांव थांदेवाला के रूप में हुई है। ट्रक के टायर उनके ऊपर से गुजर गए। पुलिस ने फिलहाल ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है। राजवीर कौर शादीशुदा थी और दो बच्चों की मां थी। अचानक स्कूटी का बैलेंस बिगड़ने से दोनों युवतियां तेल टैंकर की चपेट में आ गई। जिससे उनकी मौत हो गई।
मृतक लड़कियां नजदीकी गांव थांदेवाला और गांव रहूड़ियावाली की रहने वाली थीं, जो सेंट सहारा ग्रुप के मानवता फाऊंडेशन के होम केयर में नर्सिंग का कोर्स कर रही थीं। यह दोनों लड़कियां सरकारी अस्पताल में इंटरशिप के बाद स्कूटी से अपने घर लौट रही थीं, तभी मलोट-बठिंडा रोड बाइपास पर तेल वाले कैंटर ने इन्हें अपनी चपेट में ले लिया। हादसा इतना दर्दनाक था कि दोनों लड़कियों के सिर टायर के नीचे आ गए और मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। मृतक लड़कियों की पहचान गांव रहूड़ियावाली निवासी 28 वर्षीय राजवीर कौर, पुत्री किकर सिंह और गांव थांदेवाला निवासी 22 वर्षीय रेनू, पुत्री बलविंदर सिंह के रूप में हुई है।