Punjab : इन कर्मचारियों के वेतन में होगी भारी बढ़ौतरी, जानें किसको कितना मिलेगा लाभ
punjabkesari.in Saturday, Mar 15, 2025 - 07:23 PM (IST)

पंजाब डैस्क: केंद्र सरकार के अधीन आने वाले कर्मचारियों के लिए खुशखबरी सामने आई है। बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने 8वें वेतन आयोग को मंजूरी दे दी है, जिसके बाद केंद्र सरकार के अधीन आने वाले कर्मचारियों के वेतन में भारी बढ़ौतरी देखने को मिल सकती है। बता दें कि देश में 1 करोड़ से अधिक केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर हैं और चपरासी, क्लर्क, कांस्टेबल और करोड़ों कर्मचारी अपनी वेतन में बढ़ोतरी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और ऐसे में अगर 2026 में वेतन आयोग लागू होता है तो इनका इंतजार खत्म हो जाएगा।
इससे पहले भी यह वेतन आयोग 2025 में बनाया जाएगा और 2026 से लागू होने की संभावना है। इससे पहले 7वां वेतन आयोग 2014 में बनाया गया था और 2016 में लागू किया गया था। इस फैसले के बाद कर्मचारियों की वेतन में भारी वृद्धि हुई थी। सरकार ने 2025 में 8वें वेतन आयोग के गठन की घोषणा की है, जिसके कारण इसे जनवरी 2026 से लागू किया जा सकता है।
इस बार के आयोग के लागू होने के बाद कर्मचारियों की न्यूनतम बेसिक वेतन 18,000 रुपये से बढ़कर 51,480 रुपये हो सकती है। इसी तरह पेंशन 9,000 रुपये से बढ़कर 25,740 रुपये हो सकती है। सबसे निचले स्तर के कर्मचारियों के वेतन में 18,000 रुपये से 51,480 रुपये तक बढ़ौतरी देखने को मिल सकती है, जबकि लोअर डिवीजन क्लर्क का वेतन 19,900 रुपये से बढ़कर 56,914 रुपये हो सकता है। इसी तरह कांस्टेबलों और कुशल कर्मचारियों का वेतन भी बढ़कर 62,062 रुपये हो सकता है, जो इस समय 21,700 रुपये है। इसके साथ ही स्टेनोग्राफर और जूनियर क्लर्क का मौजूदा वेतन 25,500 रुपये से बढ़कर 72,930 रुपये हो सकता है। सीनियर क्लर्कों और तकनीकी कर्मचारियों की वेतन में भी भारी वृद्धि होगी। वर्तमान समय में 29,200 रुपये मिल रहे हैं, जो बढ़कर 83,512 रुपये हो सकते हैं।