Punjab : पंजाब में लगेगा लंबा Powercut, इन इलाकों में 10 से शाम 4 बजे तक बिजली रहेगी गुल
punjabkesari.in Monday, Dec 02, 2024 - 05:22 PM (IST)
बस्सी पठाना : जिला पटियाला के अधीन आते बस्सी पठाना क्षेत्र में लंबा बिजली कट लगने जा रहा है। इस बारे जानकारी देते बस्सी पठाना के उप मंडल अफसर इंजी. गुरतेज सिंह ने बताया कि 4 दिसम्बर को 220 केवी सब स्टेशन बस्सी पठाना से चलते 11 केवी माता रानी फीडर ( कैटागरी- 1 को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक लाईनों के रख रखाव के कामों के लिए, 11 केवी जी.ओ स्वीचों की मैटीनैस और 11 के.वी लाईनों के साथ लगते वृक्षों की टहनियों की कटाई के लिए बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
11 के.वी माता रानी फीडर ( कैटागरी- 1) बंद रहने के कारण चौधरी कालोनी, अमन अस्पताल, बावा नर्सिंग होम, एस.बी.आई. बैक, एच. डी.एफ.सी. बैंक, इलाहाबाद बैक, बचितर नगर, एस.डी.एम. कार्यालय, बी.एस.एन.एल. एक्सचेंज, कमेटी रोड, गिलजिया मोहल्ला, कलंदरशाह वेहड़ा, मोटे वाला चौंक, हाई स्कूल, सिविल अस्पताल, कटहरा मोहल्ला, छोटी वाल्मीकि बस्ती, जडखेला खेड़ी मोहल्ला, अशोक कालोनी, इंद्रा मोहल्ला, सिंघपुरा मोहलला, गुरु नानक पुरा मोहल्ला आदि इलाकों की सप्लाई प्रभावित होगी।