Punjab: चोरों ने उड़ाया घर के बाहर खड़ा ट्रक, जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Monday, Jun 03, 2024 - 07:00 PM (IST)

नूरपुरबेदी : थाना नूरपुरबेदी में घर के सामने खड़ा ट्रक चोरी होने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक, थाना नूरपुरबेदी के अंतर्गत पड़ती पुलिस चौकी कलवां के समीप गांव काहनपुर खूही में एक व्यक्ति का घर के आगे खड़ा ट्रक चोरी हो गया, जिसके चोरी होने संबंधी उसे सुबह पता चला। पुलिस के पास दर्ज करवाई शिकायत में ट्रक के मालिक गुरदेव सिंह पुत्र प्रीतम सिंह निवासी गांव करूआना, तहसील बद्दी, जिला सोलन (हिमाचल प्रदेश) ने बताया कि उसके पास ट्रक नंबर (एच.पी.-12-डी-7654) है, जिस पर उसने गांव काहनपुर खूही, थाना नूरपुरबेदी के निवासी जसविंदर सिंह पुत्र कमल चंद को चालक के तौर पर रखा हुआ है।

उसने बताया कि चालक जसविंदर सिंह ट्रक से सीमैंट खाली करके चंबा (हिमाचल प्रदेश) से लौटा था। बाद में उसने उक्त ट्रक को रात के समय काहनपुर खूही में अपने घर के बाहर खड़ा कर दिया। जब अगले दिन उठ कर उसने देखा तो ट्रक घर के आगे से गायब था। इसकी शिकायतकर्त्ता व चालक ने अपने स्तर पर काफी तलाश की जो नहीं मिला। इस संबंध में चौकी कलवां के प्रभारी समरजीत सिंह ने बताया कि उक्त शिकायत पर ए.एस.आई. मेहर सिंह द्वारा धारा 379 आई.पी.सी. के तहत अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News