Punjab : शहर की यह प्रमुख मार्कीट रहेगी बंद, जानें कब और क्यों ?
punjabkesari.in Tuesday, Mar 04, 2025 - 11:53 PM (IST)

जालंधर : शहर की प्रमुख मार्कीट, जहां अकसर भारी संख्या में लोग शापिंग करने के लिए जाते हैं, होली के उपलक्ष्य में बंद रहेगी। बताया जा रहा है कि शहर की होलसेल शू मर्चेंटस एसोसिएशन अटारी बाज़ार, पंजपीर बाज़ार, रस्ता मोहल्ला, बर्तन बाज़ार, भगत सिंह चौक, प्रताप बाग व निकटवर्ती इलाके में स्थित चप्पल व जूतों की सभी दुकानें होली के उपलक्ष्य में 14 मार्च को बंद रहेगी। उक्त जानकारी एसोसिएशन के प्रधान दविंदर सिंह मनचंदा ने दी।