Punjab में लगेगा लंबा Powercut, इन इलाकों में बिजली रहेगी बंद

punjabkesari.in Friday, Oct 24, 2025 - 09:00 PM (IST)

पंजाब डेस्क (नागपाल/बबला/बिंदा/सोढ़ी/त्रिपाठी/कुलदीप शर्मा/मालवा) : पंजाब के विभिन्न जिलों में कल बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। बिजली विभाग ने लोगों से सहयोग की अपील की है और कहा है कि बिजली कट के दौरान सावधानी बरतें।

फाजिल्का : सहायक कार्यकारी इंजीनियर, शहरी उप-मंडल फाजिल्का ने बताया कि कल 25 अक्टूबर को जरूरी मेंटेनेंस के कारण 66 के.वी. सैणियां रोड फीडर से चलने वाले 11 के.वी. ओड़ां बस्ती, 11 के.वी. गौशाला रोड, 11 के.वी. फिरोजपुर फीडर, 11 के.वी. अबोहर फीडर और 11 के.वी. बस्ती हज़ूर सिंह फीडर की बिजली सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी।

बेगोवाल : सहायक कार्यकारी इंजीनियर, पंजाब राज्य पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड, उप-मंडल बेगोवाल ने बताया कि 66 के.वी. सब-स्टेशन बेवगांव से चलने वाले 11 के.वी. सिविल अस्पताल फीडर की जरूरी मरम्मत के कारण बिजली कल सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी।

मोगा : मोगा-1 बिजलीघर पर 132 के.वी. लाइन की जरूरी मरम्मत के चलते 11 के.वी. जीरा रोड फीडर, 11 के.वी. दत्त रोड फीडर और 11 के.वी. कॉलोनी फीडर की बिजली कल सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी। इससे कोर्ट कॉम्प्लेक्स, अमृतसर रोड, दस्मेश नगर, दत्त रोड, सिविल लाइन, एफसीआई रोड, किचलू स्कूल, गुरु रामदास नगर, मैजेस्टिक रोड, शांति नगर, जीटी रोड (बिग-बैन वाली साइड) और बिजली बोर्ड के कार्यालय प्रभावित होंगे।

सुल्तानपुर लोधी : उप-मंडल के एस.डी.ओ. कुलविंदर सिंह संधू ने बताया कि 25 अक्टूबर को 66 के.वी. पंडोरी जागीर से चलने वाले 11 के.वी. फीडर बेर साहिब अर्बन और पंडोरी जागीर अर्बन फीडर की बिजली सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी। इससे पुड़ा कॉलोनी, पिंड माछीजोआ, पिंड खुरदां और पिंड पंडोरी जागीर प्रभावित होंगे।

नवांशहर : सहायक इंजीनियर, शहरी सब-डिवीजन नवांशहर ने बताया कि 66 के.वी. सब-स्टेशन नवांशहर से शुरू होने वाले 11 के.वी. बर्नाला गेट फीडर, 11 के.वी. सिविल अस्पताल फीडर और 132 के.वी. चंडीगढ़ रोड फीडर के लिए नई लाइन निर्माण के कारण 26 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी। इससे सिविल अस्पताल, लिवासा अस्पताल, न्यू कोर्ट कॉम्प्लेक्स, डीसी कॉम्प्लेक्स, तहसील कॉम्प्लेक्स, सिविल सर्जन कॉम्प्लेक्स, गुरु अंगद नगर, शिवालिक एन्क्लेव, प्रिंस एन्क्लेव, रंजीत नगर, महिला कॉलोनी, गुरु नानक नगर, बस स्टैंड और चंडीगढ़ रोड क्षेत्र प्रभावित होंगे।

नूरपुर बेदी : सहायक इंजीनियर पावर काम, उप-दफ्तर तखतगढ़ ने बताया कि भट्टों फीडर की बिजली कल सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक जरूरी मेंटेनेंस और पेड़ों की कटाई के कारण बंद रहेगी। इससे सरथली, भोगीपुर, भट्टों, बैंसां, अड्डा बैंस, तखतगढ़, ढाहां, घड़ीसपुर, औलखां, असालतपुर और लैहड़ियां आदि गांवों की बिजली प्रभावित होगी।

जगराऊं : 220 के.वी. एस/एस जगराऊं से चलने वाले 11 के.वी. सिटी फीडर 2, 3 और 4 की बिजली कल सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक बंद रहेगी। तारों की जरूरी मरम्मत के कारण जगराऊं के तहसील रोड, गवर्नमेंट स्कूल, गालिब कॉम्प्लेक्स, हीराबाग, सूजापुरियां, मुहल्ला गुरु तेग बहादुर, रायकोट रोड, झांसी रानी चौक, कुक्कड़ बाजार, कोर्ट कॉम्प्लेक्स, ग्रीन सिटी, दस्मेश नगर, कच्चा मल्क रोड, सिटी एन्क्लेव और गोल्डन बाग आदि इलाके प्रभावित होंगे। 

पावर विभाग ने सभी नागरिकों से सहयोग की अपील की है और कहा है कि बिजली कट के दौरान सावधानी बरतें।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

VANSH Sharma

Related News