Punjab Tourism Summit : मंत्री अनमोल गगन मान ने बताया पंजाब की तरक्की का MasterPlan, जानें..
punjabkesari.in Monday, Sep 11, 2023 - 01:23 PM (IST)

मोहाली: यहां सेक्टर-82 स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी में 'पंजाब टूरिज्म समिट' का आगाज हो चुका है। मुख्यमंत्री भगवंत मान कार्यक्रम में शिरकत कर चुके हुए हैं। उनके साथ मंच पर सांसद संजीव अरोड़ा, कपिल शर्मा, अनमोल गगन मान, सतिंदर सत्ती और अन्य हस्तियां मौजूद हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पर्यटन मंत्री अनमोल गगन मान ने कहा कि पंजाब में धार्मिक टूरिजम सबसे ज्यादा है और रोजाना करीब डेढ़ लाख श्रद्धालु श्री दरबार साहिब में माथा टेकते हैं।
इसके अलावा 25-30 हजार लोग वाघा बार्डर देखने जाते है। उन्होंने कहा कि पंजाब में धार्मिक टूरिजम के साथ-साथ बार्डर टूरिजम, नेचर टूरिजम देखने को मिलता है। मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री का सपना पंजाब को टूरिजम में से सबसे आगे लेकर जाना है। उन्होंने कहा कि पंजाब में निवेशकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था लेकिन अब सरकार का एक भी आदमी उन्हें परेशान नहीं करेगा. मंत्री अनमोल गगन मान ने कहा कि सरकार पिछले एक साल से इस समिट की तैयारी कर रही थी, जो कि पंजाब में पहला मौका है।
उन्होंने कहा कि हमने एडवैंचर और वाटर टूरिजम पॉलिसी लांच की है। उन्होंने कपिल शर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि जब पूरा देश दिन भर थक कर घर आता है तो शाम को पंजाब का बेटा कपिल शर्मा का शो देखकर अपनी थकान दूर करता है और हमें उस पर गर्व है। उन्होंने कहा कि सरकार पर्यटन को आगे बढ़ाने के लिए दिन-रात काम कर रही है और पंजाब में प्रकृति की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि पठानकोट और होशियारपुर तक का पूरा क्षेत्र प्रकृति से भरपूर है। इस मौके पर उन्होंने निवेशकों को पंजाब में निवेश के लिए आमंत्रित किया।