वाहन चालक हो जाएं Alert, बड़े Action की तैयारी में Traffic Police

punjabkesari.in Saturday, Oct 26, 2024 - 02:01 PM (IST)

मोगा : पंजाब में ट्रैफिक पुलिस ने सख्ती कर दी है। त्योहार को मुख्य रखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने बुलेट मोटरसाइकिल के पटाखे चलाने वालों के बड़े स्तर पर चालान काटने शुरू कर दिए हैं। इसके साथ ही बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें जब्त किया जा रहा है।  

जानकारी देते हुए ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज खेम चंद ने बताया कि त्योहार के दिन हैं और पुलिस द्वारा जगह-जगह नाकाबंदी कर शरारती तत्वों की धरपकड़ की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिन बुलेट मोटरसाइकिलों के पटाखे पड़ते हैं उनके चालान काटे गए और बिना नंबर प्लेट वाली मोटरसाइकिलों को रोक कर कागज चैक किए गए। जिनके पास कागज नहीं थे उन्हें जब्त किया गया है। उन्होंने कहा कि त्योहारों के दिनों के कारण जगह-जगह नाकाबंदी की हुई है और किसी शरारती तत्व को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील ही है कि वह अपने वाहनों के कागज पूरे करें ताकि चालान से बचा जा सके।  

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News