Punjab: पंजाब में बड़ा हादसा, ब्यास नजदीक सवारियों से भरी बस के उड़े परखच्चे, 2 की मौत

punjabkesari.in Thursday, Dec 05, 2024 - 07:12 PM (IST)

अमृतसर : अमृतसर में भीषण सड़क हादसा होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि ब्यास पुल के ऊपर बस और ट्रैक्टर ट्राली में भीषण टक्कर हुई है, जिसमें बस के परखच्चे उड़ गए है। वहीं हादसे दौरान बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। हादसे में दो लोगों की मौत होने की सूचना है तथा कई सवारियां घायल हुई हैं। हादसा इतना भयानक था कि मौके पर मौजूद लोगों की सांसे थम गई। वहीं लोगों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला गया तथा अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। वहीं घटना घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार बस अमृतसर से जालंधर जा रही थी। एक्सीडेंट की खबर के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए और बस की बॉडी तोड़कर अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला। हादसे में जिन दो लोगों की मौत हुई है, उनकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। घायलों को ब्यास अस्पताल और कुछ लोगों को बाबा बकाला साहिब अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल घटना को लेकर पुलिस द्वारा जांच जारी है। वहीं ड्राइवर मौके से फरार बताया जा रहा है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News