Punjab : हाइवे पर दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार बस ने मोटरसाइकिल सवार को कुचला

punjabkesari.in Friday, Jul 11, 2025 - 06:19 PM (IST)

होशियारपुर : पंजाब में सड़क हादसों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। आज दोपहर एक और दर्दनाक हादसा उस समय हुआ जब एक निजी बस और मोटरसाइकिल की टक्कर में एक व्यक्ति की जान चली गई। यह हादसा टांडा-होशियारपुर हाइवे पर गांव कुराला के नजदीक दोपहर करीब 3 बजे हुआ। हादसे में जान गंवाने वाले व्यक्ति की पहचान गांव सोहियां निवासी कुलवंत सिंह पुत्र हरजीत सिंह के रूप में हुई है। कुलवंत सिंह मोटरसाइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहे थे, तभी अचानक एक निजी बस ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कुलवंत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही सड़क सुरक्षा फोर्स के थानेदार जसविंदर सिंह, कांस्टेबल करमवीर सिंह और रोहित मनिका तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल को फौरन टांडा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद कुलवंत सिंह को मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार बस की रफ्तार काफी तेज थी और प्रारंभिक जांच में बस चालक की लापरवाही सामने आ रही है।

टांडा पुलिस के सहायक उप निरीक्षक (ए.एस.आई.) जसवीर सिंह ने हादसे के बाद घटनास्थल का निरीक्षण किया और दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है। ए.एस.आई. जसवीर सिंह ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और बस चालक के खिलाफ कानून अनुसार कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News