रेल यात्रा करने वाले सावधान! कर लें ये काम, वरना कहीं पड़ न जाएं लेने के देने
punjabkesari.in Monday, Sep 29, 2025 - 01:08 AM (IST)

अमृतसर (जशन) : फ़िरोज़पुर मंडल के सीनियर डीसीएम परमदीप सिंह सैनी की अगुवाई में फिर से विशेष टिकट चैकिंग अभियान चलाया गया। ये अभियान ट्रेन नंबर 19611 अजमेर-अमृतसर एक्सप्रेस तथा ट्रेन नंबर 14618 अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट जन सेवा एक्सप्रेस में चलाया गया। इस टिकट चेकिंग अभियान में उनके साथ वाणिज्य निरीक्षक नितेश सहित टिकट चेकिंग स्टाफ और आरपीएफ के दो जवान थे। इस दौरान बिना टिकट और अनियमित यात्रा करते हुए 62 यात्रियों से 32 हज़ार जुर्माना वसूला गया।
सीनियर डीसीएम सैनी ने गाड़ी संख्या नंबर 19611 के साइड पैंट्री कार में औचक निरीक्षण दौरान कुछ डिब्बाबंद खाद्य पदार्थ ऐसे पाए जो निषिद्ध थे। इसके अलावा तीन वेंडर्स अनाधिकृत पाए गए, उन्हें आरपीएफ को सुपुर्द कर दिया गया। वहीं राधा स्वामी सत्संग ब्यास भण्डारा को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेन संख्या 04612 ब्यास से लुधियाना तक तथा विशेष ट्रेन संख्या 04680 ब्यास से फिरोजपुर कैंट तक चलाई गई, जो पूर्ण रूप से यात्रियों से भरी हुई चली।