पंजाबी यूनिवर्सिटी में वेतन न मिलने से परेशान कर्मचारी ने पीया तेजाब, मौत

punjabkesari.in Wednesday, Mar 03, 2021 - 09:05 AM (IST)

पटियाला(मनदीप जोसन): पंजाबी यूनिवर्सिटी में 2 महीने से वेतन न मिलने से परेशान कर्मचारी ने तेजाब पी लिया, जिस कारण उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान गुरप्रीत सिंह (34) वासी गांव शेखपुर के तौर पर हुई है। गुरप्रीत सिंह पंजाबी यूनिवर्सिटी में माली के तौर पर कार्य कर रहा था।  

थाना सदर के ए.एस.आई. संदीप सिंह ने बताया कि भुपिंदर कौर के अनुसार वेतन न मिलने के कारण उनके पति गुरप्रीत सिंह डिप्रैशन का शिकार हो गए थे। उनकी दवा भी चल रही थी। सोमवार को जब वह घर आए तो उन्होंने गलती से दवा की जगह तेजाब पी लिया। उनको तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उपचाराधीन उन्होंने दम तोड़ दिया। ए.एस.आई. संदीप सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम करवा कर लाश परिजनों के हवाले कर दी है। परिजनों के बयानों के आधार पर धारा 174 की कार्रवाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News