पंजाब विधान सभा चुनाव 2022: चयन कमीशन ने तैनात किए 13 ऑब्जर्वर

punjabkesari.in Tuesday, Feb 01, 2022 - 07:27 PM (IST)

अमृतसर (नीरज): पंजाब विधान सभा मतदान के लिए चयन कमीशन की तरफ से जिले में तैनात किए गए 13 ऑब्जर्वर  जिनमें 6 जनरल ऑब्जर्वर, 5 खर्चा ऑब्जर्वर और 2 पुलिस ऑब्जर्वर शामिल हैं, अमृतसर पहुंच चुके हैं। सभी अधिकारी अलग-अलग राज्यों के सीनियर आई.ए.एस., आई.आर.एस. और आई.पी.एस. अधिकारी हैं। आज जिला चयन अधिकारी गुरप्रीत सिंह खैहरा के नेतृत्व में उक्त निरीक्षकों ने जिले में काम कर रही चयन मशीनरी जिसमें सभी हलकों के रिटर्निंग अधिकारी, अलग-अलग टीमों के नोडल अफसर और हरेक हलके सहायक खर्चा ऑब्जर्वरों के साथ मीटिंग की। खैहरा ने चयन ऑब्जर्वर के साथ टीमों के साथ मिलाते हुए बताया कि यह ऑब्जर्वर साहिबान मतदान निष्पक्ष, आजादी, शांति, बिना किसी लालच या डर भय के होने को यकीनी बनाने के लिए कमीशन की तरफ से तैनात किए गए हैं। जहां यह उक्त उद्देश्य की पूर्ति के लिए चयन मशीनरी की निगरानी करेंगे, वहीं तीसरी आंख के तौर पर विचरते हुए उम्मीदवारों की तरफ से किए जा रहे खर्च पर निगाह रखते हुए चयन संहिता की पालना यकीनी बनाने के लिए सभी टीमों पर बाज आंख रखेंगी। 

यह भी पढ़ेंः राज्य सुरक्षा को लेकर कैप्टन ने सिद्धू पर बोला हमला, लगाए ये गंभीर आरोप
        
उन्होंने जनरल ऑब्जर्वर की जान-पहचान करवाते बताया कि हलका अमृतसर पश्चिमी और अटारी के लिए संतोष कुमार यादव आई.ए.एस. फोन नंबर 94788-37473, अमृतसर केंद्रीय और दक्षिणी के लिए शंभू कुमार आई.ए.एस. फोन नंबर 94781-27161, हलका राजासांसी और अमृतसर उत्तरी के लिए विनोद सिंह गुंजयाल आई.ए.एस. फोन नंबर 94782-96719, हलका अजनाला और अमृतसर पूर्वी के लिए अरुण किशोर डोगंरी आई.ए.एस. फोन नंबर 94170-32935, हलका जंडियाला गुरु और बाबा बकाला के लिए प्रीति जैन आई.ए.एस. फोन नंबर 94657-36685 और हलका मजीठा के लिए डा. विनय गोयल आई.ए.एस. फोन नंबर 94783-49455 पर संपर्क किया जा सकता है। 

यह भी पढ़ेंः विधानसभा चुनाव में अब होगा कड़ा मुकाबला, मजीठिया ने स्वीकार किया नवजोत सिद्धू का चैलेंज
    
उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों के खर्च किए संबंधित किसी भी तरह की शिकायत के लिए हलका मजीठा और अमृतसर केंद्रीय के लिए तैनात खर्चा ऑब्जर्वर राजेश कुमार यादव आई.आर.एस. फोन नंबर 94655-65215, अमृतसर पूर्वी, अटारी और बाबा बकाला के लिए राम प्रकाश रस्तोगी आई.आर.एस. फोन नंबर 94643-92913, हलका राजासांसी और अमृतसर पश्चिमी के लिए प्रभात डंडोतिया आई.आर.एस. फोन नंबर 94784-10286, हलका जंडियाला और अमृतसर उत्तरी के लिए अजीत दन आई.आर.एस. फोन नंबर 94178-70584, हलका अजनाला और अमृतसर दक्षिणी के लिए अरविन्दर शर्मा आई.आर.एस. फोन नंबर 94783 -65949 पर संपर्क किया जा सकता है। 

 यह भी पढ़ेंः चुनावों को लेकर सर्वेक्षण या एग्जिट पोल जारी करने पर चुनाव आयोग ने लगाई रोक

खैहरा ने बताया कि इसके अलावा चयन संहिता के उल्लंघन संबंधी कोई भी ऐसी शिकायत जोकि पुलिस का ध्यान मांगती हो के लिए हलका अजनाला, राजासांसी, मजीठा, जंडियाला, अटारी और बाबा बकाला के लिए तैनात पुलिस ऑब्जर्वर राकेश कुमार सिन्हा आई.पी.एस. के साथ फोन नंबर 94781-19520 और अमृतसर उत्तरी, पश्चिमी, केंद्रीय, पूर्वी और दक्षिणी के लिए तैनात पुलिस ऑब्जर्वर आर.एम. पांडे आई.पी.एस. के साथ फोन नंबर 94642-67451 पर संपर्क किया जा सकता है। खैहरा ने बताया कि सभी ऑब्जर्वर साहिबान गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के गेस्ट हाऊस में ठहरे हुए हैं और किसी भी तरह की शिकायत या जरूरत के लिए इन्हें रोजमर्रा सुबह 9:30 से 10:30 बजे तक मिला जा सकता है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News