Punjab : Vigilance ने पूर्व विधायक को फिर किया तलब, जानें मामला
punjabkesari.in Friday, May 26, 2023 - 04:27 PM (IST)

लुधियाना : पूर्व विधायक कुलदीप सिंह वैद का विजीलैंस के समक्ष पेश होने का सिलसिला जारी है लेकिन अब विजीलैंस ने उन्हें आखिरी समय दिया है कि वह 5 जून तक मांगे गए दस्तावेज पूरे ले आएं। पता चला है कि अगर 5 जून को वह दस्तावेज नहीं लेकर आए तो विजीलैंस उन पर शिकंजा कस सकती है। दरअसल, पूर्व विधायक कुलदीप सिंह पर आय से अधिक सम्पत्ति रखने के आरोप थे जिनकी विजीलैंस जांच कर रही है। वीरवार को विजीलैंस ने कई घंटे तक वैद से पूछताछ की मगर विधायक साहिब कुछ दस्तावेज लेकर नहीं आए थे। अब उन्हें 5 जून को आखिरी बार आने के लिए कहा गया है। उसके बाद इस मामले में अधिकारी अपनी रिपोर्ट बनाकर भेज देंगे।
उधर, एस.एस.पी. रविंदरपाल सिंह संधू ने बताया कि पूर्व विधायक आज भी कुछ दस्तावेज नहीं लेकर आए थे, इसलिए उन्हें कह दिया है कि अगली बार वह पूरे दस्तावेज नहीं लेकर आए तो उसी हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।