Punjab : अचानक नदी में बढ़ा जलस्तर, 7 गांवों का आवागमन पूरी तरह से बंद

punjabkesari.in Thursday, Aug 08, 2024 - 01:25 PM (IST)

मकोड़ा पत्तन/दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया): पिछले दिनों पहाड़ी इलाकों में रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण आज रावी नदी में पानी का स्तर अचानक बढ़ गया है। इसी तरह रावी नदी के मकोड़ा पत्तन में भी सुबह करीब 11 बजे अचानक जलस्तर बढ़ने की खबर है। जानकारी के मुताबिक, जब पहाड़ी इलाकों में बारिश होती है तो पानी धीरे-धीरे मकोड़ा पत्तन तक पहुंचने के बाद पाकिस्तान की ओर चला जाता है।

PunjabKesari

यह भी पढ़ें : माता चिंतपूर्णी मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खास खबर, इन वाहनों के लिए Route Divert

जलस्तर बढ़ने पर रावी नदी के दूसरी ओर बसे 7 गांवों से आने-जाने वाले लोगों के लिए नाव की सुविधा भी बंद कर दी जाती है। जिसके कारण आज सुबह 11 बजे के बाद नाव बंद हो गई और लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जो लोग इधर-उधर आए थे, उन्हें इधर-उधर रुकने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। इस मौके पर लोगों का कहना है कि जब भी बरसात के दिन आते हैं तो जलस्तर अचानक बढ़ जाता है तो हमारा आवागमन पूरी तरह से बंद हो जाता है, जिससे लोगों को इन दिनों में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। लेकिन अभी भी कई लोग रावी नदी के किनारे खड़े हैं। उनके द्वारा यह अनुमान लगाया जा रहा है कि पानी का स्तर कम होने पर नाव को दोबारा चालू किया जा सकता है। इस मौके पर नाव के नाविक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जब भी पानी का स्तर कम होगा तो नाव को हमेशा की तरह चालू कर दिया जाएगा।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News