पंजाब में फिर से खतरा: ब्यास दरिया में बढ़ा जलस्तर, खाली करवाए गए एक दर्जन गांव

punjabkesari.in Tuesday, Aug 15, 2023 - 08:06 PM (IST)

गुरदासपुर (विनोद) : पौंग बांध से पानी छोड़े जाने के बाद ब्यास दरिया में जलस्तर बहुत बढ़ गया है। इन सबको देखते हुए जिला प्रशासन ने ब्यास नदी के किनारे निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की चेतावनी दी है। पुलिस ने भी लोगों को तुरन्त ऊंचे स्थानों या धुस्सी बांध पर आ जाने संबंधी लाऊड स्पीकरों से घोषणा शुरू कर दी है। डिप्टी कमिश्नर गुरदासपुर डा. हिमांशु अग्रवाल ने कहा है कि ब्यास दरिया में जलस्तर बढ़ने के कारण जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर मुकेरियां पुल से यातायात बंद कर दिया है। उन्होंने जिला निवासियों और अन्य राहगीरों से अपील की है कि वे ब्यास नदी पर बने मुकेरियां पुल पर न जाएं क्योंकि पुल से यातायात बाधित हो सकता है। उन्होंने कहा कि मुकेरियां जाने वाले राहगीर दूसरे रास्ते का इस्तेमाल कर सकते हैं। डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल ने कहा कि जिला प्रशासन पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए और घबराने की जरूरत नहीं है, जरूरत पड़ने पर हैल्पलाइन नं. 180011801852 पर कॉल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।

वहीं दूसरी ओर जिला पुलिस ने भी मोर्चा संभाल लिया है और ब्यास दरिया बसे गांवों के लोगों को गांव छोड़कर धुस्सी बांध या सुरक्षित व ऊंचे स्थानों पर चले जाने को कहा है। जिला पुलिस अधीक्षक हरीश दायमना ने पुलिस अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि वह हर स्थिति पर नजर रखें तथा जरूरत पड़ने पर लोगों की मदद भी करें। उन्होंने लोगों को किसी तरह का रिस्क न लेने की सलाह दी। जिला प्रशासन ने ब्यास दरिया किनारे बसे गांव चेचियां, पक्खोवाल, दलेरपुर, पादाना, छीना बेट, नडाला, जगतपुर कलां, कोहलियां तथा खैरन गांव के लोगों को तुरन्त गांव छोड़ने का कहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News