Weather Update: पंजाब के मौसम को लेकर जारी हुआ Alert,  जानें आने वाले 5 दिनों का हाल..

punjabkesari.in Friday, Jun 02, 2023 - 08:03 AM (IST)

लुधियाना: मई महीना गर्मी से राहत दिलाने वाला रहा, लेकिन आने वाले दिनों में मौसम शुष्क रहने की सम्भावना है। गुरुवार को दिन भर तापमान बढऩे के बाद देर शाम पंजाब में कई जगह तेज हवाओं के साथ बारिश व ओलावृष्टि हुई। 

मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 5 दिनों के दौरान हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी हुआ है और धूप अपनी चमक दिखाएगी। आई.एम.डी. की भविष्यवाणी के अनुसार 15 जून तक तापमान 44 डिग्री से 47 डिग्री तक पहुंच सकता है, इसलिए लोगों को हीटवेव के लिए पहले से ही तैयार रहना चाहिए।

बता दें कि गुरुवार को अधिकतम तापमान 32.7 डिग्री ही रहा। इसके साथ ही न्यूनतम तापमान भी 20.6 डिग्री रहा।  राज्य में सबसे अधिक तापमान 31.6 डिग्री सैल्सियस पटियाला का दर्ज किया गया। आने वाले दिनों में पारा 3 से 5 डिग्री सैल्सियस तक बढऩे की सम्भावना है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News