पंजाब के मौसम को लेकर अहम खबर, एक Click में जानें आने वाले दिनों का हाल..
punjabkesari.in Monday, Sep 04, 2023 - 03:51 PM (IST)

पंजाब डेस्कः देश भर में मानूसन एक बार फिर एक्टिव हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार पंजाब हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश में 7-8 सितंबर के बाद बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है। हालांकि इस समय इन राज्यों में तेज हवाएं चल रही है।
बताया जा रहा है कि हिमचाल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे पहाड़ी क्षेत्रों में आज बारिश होने की संभावना है। उधर, दिल्ली एनसीआर के लोगों को फिलहाल गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। जिस कारण अगले कुछ दिनों तक तेज गर्मी और हुमस के कारण लोगों को परेशानी झेलनी पड़ सकती है।