Weather: पंजाब के मौसम को लेकर नई चेतावनी, घर से बाहर निकलने से पहले पढ़ें...
punjabkesari.in Sunday, May 25, 2025 - 08:40 AM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब के मौसम को लेकर अहम खबर सामने आ रही है। दरअसल, मौसम विभाग के अनुसार आज से नौतपा शुरू हो रहा है, यानी कि 25 मई से शुरू होकर 2 जून तक रहेगा और इन दिनों में सूरज आग बरसाएगा और गर्मी का प्रकोप बढ़ेगा। इसी बीच पंजाब के 8 जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है जबकि अन्य जिलों में रात के समय भी भीषण गर्मी का एहसास होगा।
ये जिले अलर्ट पर
विभाग के अनुसार जिला पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, होशियारपुर, नवांशहर, रूपनगर, मोहाली और फतेहगढ़ साहिब में बारिश व तूफान की चेतावनी जबकि तरनतारन, कपूरथला, जालंधर, पटियाला, संगरूर और लुधियाना में येलो अलर्ट , वहीं फिरोजपुर फाजिल्का, मु्क्तसर, फरीदकोट, मोगा, बरनाला, बठिंडा, और मानसा में ऑरेंज अलर्ट यानी भीषण लू रहेगी।
लोगों से खास अपील
विशेषज्ञों ने लोगों से अपील की है कि वे इस दौरान अत्यधिक धूप से बचें, विशेषकर दोपहर के समय। इसके साथ ही, गर्मी से बचने के लिए पर्याप्त पानी पीने, हल्के कपड़े पहनने और किसी भी तरह के शारीरिक श्रम से बचने की सलाह दी गई है। इसके अलावा, मौसम विभाग ने सलाह दी है कि लोग अपनी सेहत का ध्यान रखें और यदि कोई व्यक्ति अत्यधिक गर्मी में बाहर निकलता है तो वह हाइड्रेटेड रहे। बुजुर्गों और बच्चों को विशेष रूप से सावधानी बरतने की आवश्यकता है। मौसम विभाग का कहना है कि 2 जून के बाद ‘नौतपा’ का असर कम हो जाएगा, और फिर तापमान में कुछ राहत मिल सकती है, लेकिन फिलहाल यह 9 दिन बहुत गर्म होंगे।
शनिवार को तूफान से 4 की मौ+त
बता दें कि 40 डिग्री की भीषण गर्मी के बीच पंजाब में शनिवार शाम को आए आंधी-तूफान ने भारी नुकसान पहुंचाया व जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया। वहीं इस दौरान अलग-अलग जगह 4 लोगों की मौ+त हो गई।