पंजाब के मौमस को लेकर बड़ी खबर, जारी हुआ Alert

punjabkesari.in Friday, Oct 25, 2024 - 11:22 AM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब-चंडीगढ़ के मौसम को लेकर अहम जानकारी सामने आई है। मौसम विभाग के मुताबिक  आने वाले दिनों में ठंड बढ़ने के आसार है। वहीं अगले एक हफ्ते तक पंजाब-चंडीगढ़ में मौसम शुष्क रहने वाला है, लेकिन प्रदूषण का बढ़ता स्तर लोगों को परेशान कर सकता है।  इसलिए सांस और दिल की गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों को  सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। 

punjab weather  weather department alert

बता दें कि पंजाब के कई इलाकों में सुबह के समय  घना कोहरा देखने को मिलना शुरू हो गया है। इस तरह का कोहरा अक्सर दिसंबर के महीने में देखने को मिलता है।  उधर, पंजाब सरकार का दावा है कि पिछले साल के मुकाबले पराली जलाने की घटनाओं में 16 % की कमी आई है, लेकिन पिछले 24 घंटों में चंडीगढ़ सहित पंजाब के कई शहरों में प्रदूषण का स्तर 300 के पार पहुंच गया है। 

पंजाब में इस दिन से बढ़ेगी ठंड, मौसम विभाग का बड़ा Update - punjab latest  weather-mobile

इस समय मंडी गोबिंदगढ़ को छोड़कर अन्य सभी शहरों का प्रदूषण स्तर Yellow जोन  में है, जबकि मंडी गोबिंदगढ़ का औसत  Air Quality Index(एक्यूआई) 226 दर्ज किया गया।  इसके साथ ही गुरुवार शाम 6 बजे यहां AQI 322 दर्ज किया गया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News