पंजाबियों,  कड़ाके की ठंड के लिए हो जाएं तैयार, मौसम विभाग की आ गई बड़ी Update

punjabkesari.in Wednesday, Nov 27, 2024 - 04:56 PM (IST)

पंजाब डेस्क: पंजाब में नवंबर के महीने में अभी भी हल्की ठंड पड़ रही है, जहां सुबह और शाम को ठंड महसूस होती है, वहीं दोपहर में धूप रहती है , लेकिन अब अगले महीने से मोटी जैकेट और शॉल लेनी होगी क्योंकि दिसंबर के महीने में कड़ाके की ठंड पड़ेगी। 

Punjab: कहर की धुंध के बीच पंजाब में इस जगह हर दिन चमक रहा है सूरज...पढ़ें  दिलचस्प खबर - punjab dense fog intersting news-mobile

मौसम विभाग ने नवंबर हफ्ते के अंत तक हल्की बारिश की संभावना जताई है, जिससे ठंड और बढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक एक हफ्ते में पंजाब के कई जिलों का तापमान 2 से 3 डिग्री तक गिर सकता है, जिससे कड़ाके की ठंड पड़ने की आशंका है।

पंजाब में बारिश और कोहरे से जुड़ी Update, पढ़ें मौसम विभाग की भविष्यवाणी -  punjab weather heavy rain-mobile

दिसंबर के पहले हफ्ते बढ़ेगी ठंड 
मौसम विभाग के मुताबिक दिसंबर के पहले हफ्ते में ठंड बढ़ेगी। दिसंबर में रात का तापमान 11-12 डिग्री रहता है, अब यह इस स्तर पर पहुंच गया है। आने वाली 25-26 तारीख को धूप रहेगी और 27-28 तारीख को कोहरा रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News