पंजाब में इन तारिखों के बीच होगी बारिश! मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, पढ़ें...
punjabkesari.in Friday, Feb 14, 2025 - 03:50 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_09_29_391054655rainalert.jpg)
पंजाब डेस्कः पंजाब के मौसम को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, गत दिवस राज्य में एक बार फिर ठंड ने दस्तक दी है। पिछले 24 घंटों में राज्य में अधिक से अधिक तापमान 1.4 डिग्री कम हो गया है। हालांकि आम से 2.1 डिग्री अधिक रहा है।
मौसम विभाग के अनुसार 15 और 16 फरवरी को मौसम साफ रहेगा। इसी बीच विभाग द्वारा किसी भी तरह की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है जबकि 18 से 19 फरवरी को राज्य के कुछ हिस्सों में मौसम बदलेगा और बारिश के आसार बने हुए है।
वहीं आपको बता दें कि फरवरी का महीना सर्दियों में सबसे ज्यादा बारिश के लिए जाना जाता है लेकिन इस बार फरवरी के महीने में सूखे जैसे हालात हैं और ठंड में भी कमी दर्ज की जा रही। पंजाब में तेज धूप से जहां लोगों ने गर्मी का एहसास होना शुरू हो गया है वहीं कल से ठंडी हवाओं से मौसम बदलता नजर आ रहा है। हालांकि आज देश के कुछ राज्यों में झमाझम बरसात के आसार हैं।