Weather: पंजाब के इन शहरों में बारिश का Alert, जानें मौसम का पूरा हाल...

punjabkesari.in Wednesday, Apr 16, 2025 - 11:23 AM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब के मौसम को लेकर अहम खबर सामने आ रही है। दरअसल, मौसम विभाग द्वारा राज्य में बारिश का अलर्ट जारी किया है। 16,18,19 और 20 अप्रैल  राज्य के कई स्थानों पर तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है।  वहीं तापमान में 4 दिनों के बाद गिरावट भी आएगी, जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ा राहत मिलेगी।

PunjabKesari

भारतीय मौसम विभाग  द्वारा आज नया पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है, जिसका असर पंजाब के मौसम पर भी होगा। इसके चलते आज जिला पठानकोट, होशियारपुर, गुरदासपुर, रूपनगर, एस.ए.एस. नगर और श्री फतेहगढ़ साहिब में हल्की बारिश हो सकती है। उधर, राज्य के अधिकतर जिलों में तापमान कम से कम  20 डिग्री की करीब ही चल रहा है। लेकिन अगले 4 दिनों में तापमान में 2 से 4 डिग्री तक और होगा, पर उसके बाद तापमान में 2 से 4 डिग्री की ही गिरावट भी आएगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News