Weather: पंजाब के मौसम को लेकर जारी हुआ Alert, जानें Latest Update

punjabkesari.in Tuesday, Sep 12, 2023 - 12:12 PM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब के मौसम को लेकर ताजा खबर सामने आई है। दरअसल, मौसम विभाग चंडीगढ़ के अनुसार पंजाब के 7 जिले में बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। 

बताया जा रहा है कि कपूरथला, जालंधर, शहीद भगत सिंह नगर, होशियारपुर, अमृतसर, गुरदासपुर, पठानकोट में बारिश के साथ आसमानी बिजली और तेज हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 17 सितंबर तक पंजाब के कई जिलों में बादल छाएं रहने, हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है। यह भी पता चला है कि कुछ जिलों में तेज बारिश भी हो सकती है।

बता दें कि सोमवार को भी पंजाब के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। मौसम केंद्र चंडीगढ़ के अनुसार लुधियाना में 0.8 मिलीमीटर, चंडीगढ़ में 9.8 मिलीमीटर,  पठानकोट में 0.1 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News