पंजाब में 21-22 जून को भारी बारिश, प्री-मानसून देगा दस्तक, पढ़ें Weather Report

punjabkesari.in Wednesday, Jun 18, 2025 - 08:42 AM (IST)

जालंधर(पुनीत): पंजाब में बारिश के कारण लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। पंजाब सहित पड़ोसी राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश के चलते तापमान में 7 से 8 डिग्री तक बड़ी गिरावट देखने को मिली है। अगले कुछ दिनों में प्री-मानसून के आसार हैं और भीषण बारिश पड़ने की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 2 दिन बाद 21 व 22 जून को भारी बारिश के साथ ओले गिरेंगे, वहीं 20 जून तक आंधी-तूफान के चलते परेशानी उठानी पड़ेगी। विभाग द्वारा 22 जून तक के लिए 'यैलो अलर्ट' घोषित किया गया है। इस पूरे सप्ताह के दौरान पंजाब के विभिन्न जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना बनी हुई है, जबकि तेज बारिश शुक्रवार रात व शनिवार को होने की संभावना है।

वहीं आपको बता दे कि विभाग के मुताबिक लोगों को अभी कुछ दिनों तक गर्मी से राहत मिलने वाली है। भारतीय मौसम विभाग चंडीगढ़ ने 18 जून से 21 जून 2025 तक के लिए जिलेवार चेतावनी जारी की है। कई इलाकों में आंधी, तेज हवाएं और भारी बारिश के आसार हैं। वहीं कुछ इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी कर सावधानी बरतने की अपील की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News