Weather: पंजाब में Monsoon की Entry, मौसम को लेकर जानें Latest Update

punjabkesari.in Tuesday, Jun 27, 2023 - 09:18 AM (IST)

लुधियानाः दक्षिण-पश्चिम मानसून ने गुजरात के कुछ हिस्सों सहित राजस्थान, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर सहित पंजाब में भी दस्तक दे दी है। पंजाब के कई हिस्सों में अमृतसर, तरनतारन, माधोपुर, गुरदासपुर, मलिकपुर, अजनाला, जीरा, पठानकोट, अलीवाल, टिबरी, फिरोजपुर, श्री मुक्तसर साहिब, रणजीत सागर बांध, शाहपुर कंडी, जंडियाला, धारीवाल, पट्टी आदि में 4 से 11 सेंटीमीटर तक बारिश हुई। 

पंजाब में 30 जून तक मध्यम से भारी बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को तापमान में 3.4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई. यह भी औसत से 4.8 डिग्री सेल्सियस कम है।  राज्य में सबसे अधिक तापमान होशियारपुर में 34.2 डिग्री सेल्सियस रहा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News