पंजाब में Heat Wave चलने को लेकर आई ये खबर, मौसम विभाग ने किया Alert
punjabkesari.in Tuesday, Apr 25, 2023 - 02:03 PM (IST)

लुधियानाः पंजाब में इस बार अप्रेल महीना अंत में ज्यादा गर्म नहीं रहेगा क्योंकि राज्य में फिर से मौसम बदलने वाला है। अप्रेल महीने दौरान राज्य में हीट वेव नहीं चलेगी। इसका कारण है कि अप्रेल महीने के अंत में बारीश होने के आसार बने हुए है।
मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 दिन मौसम खुष्क बना रहेगा, जबकि 27 और 28 अप्रेल को पंजाब के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है, जिस कारण मौसम ठंडा हो जाएगा और लोगों को इस दौरान गर्मी से राहत मिलेगी।
बताा दें कि कुछ दिनों से गिरे तापमान के कारण आम लोगों को राहत की सांस मिली थी पर अब फिर तापमान बढ़ना शुरू हो गया है। गत दिवस तापमान में पिछले दिनों के मुकाबले 2.4 डिग्री सैल्सियस में बढ़ावा दर्ज किया गया। वहीं राज्य में सबसे ज्यादा तापमान 38.1 डिग्री सैल्सियस समराला का दर्ज किया गया है।