पंजाब-चंडीगढ़ में बारिश को लेकर नया Update, मौसम विभाग ने जारी की भविष्यवाणी

punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2024 - 09:49 AM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब-चंडीगढ़ में तापमान गिरने से ठंड लगातार बढ़ रही है। दरअसल, दिसंबर के महीने की शुरुआत में ही मौसम ने करवट लेनी शुरू कर दी थी।  मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार है। वहीं चंडीगढ़ और पंजाब के कई जिलों में आज कहीं बारिश और कहीं कोहरे की चेतावनी जारी की गई है। 

11 दिसंबर के बाद Yellow Alert 
बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण रविवार शाम ट्राइसिटी में 15 मिनट हुई बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया है। हिमाचल प्रदेश, शिमला में बर्फबारी और बारिश से पंजाब का तापमान गिर गया है। रविवार को पंजाब में 1.6 डिग्री और चंडीगढ़ में 2.6 डिग्री तक तापमान  गिर गया। ​​​​विभाग के अनुसार पंजाब के पठानकोट, गुरदासपुर अमृतसर, तरनतारन, होशियारपुर, नवांशहर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, संगरूर, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, पटियाला, एसएएस नगर और मालेरकोटला में आज कोहरे का अलर्ट है।  मौसम विभाग ने अब 11 दिसंबर और उसके बाद शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है। 

27 बरस बाद शिमला में इतनी जल्दी गिरी बर्फ
रविवार को शिमला घूमने पहुंचे सैलानियों को कुदरत ने दिसंबर के पहले हफ्ते में ही बर्फ के दीदार करवा दिए। 2 डिग्री तक गिरे न्यूनतम तापमान के बाद शाम सवा 6 बजे के आसपास शिमला शहर और आसपास बिना बारिश बर्फ गिरना शुरू हो गई। मालरोड और रिज से लेकर शहर के आसपास के निचले इलाकों में भी दिसंबर के शुरू में ही लंबे अर्से बाद लोगों को बर्फ देखने को मिली। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News