Punjab Weather: इन 4 जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट

punjabkesari.in Monday, Jul 08, 2024 - 11:39 AM (IST)

पंजाब डेस्क: पंजाब में प्री मानसून दस्तक दे चुका है। कई जिलों में बारिश ने कहर बनकर बरसी है तो वहीं 4 जिलों में अभी सूखे की स्थिति बनी हई है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार इस साल  मानसून अधिक देर तक रहेगा। आईएमडी के मुताबिक पंजाब में अभी तक 64 फीसदी बारिश हुई है। बताया जा रहा है कि पंजाब में 45.1 मि.मी. बारिश दर्ज हुई है जबकि औसतन 27.5 मि.मी. बारिश होती है। बता दें कि फिरोजपुर, मोगा, होशियारपुर व एस.बी.एस. नगर में कम बारिश दर्ज की गई है।

मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश के साथ लगते पंजाब के जिलों होशियारपुर, नवांशहर, पठानकोट व रूपनगर में बारिश को लेकर येलो अलर्ट व अन्य जिलों में सामान्य बारिश व बादल छाए रहने की संभवना है। पंजाब में अमृतसर में 33 डिग्री, जालंधर 33.5 डिग्री, लुधियाना 33.5 डिग्री, पटियाला में 35 डिग्री, मोहाली में 35.3 डिग्री अत्याधिक तापमान दर्ज किया गया है। वहीं उक्त जिलों में बादल छाए रहने व हल्की बारिश होने के आसार हैं। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News