Punjab : भाजपा ज्वाइन करने के पीछे क्या हैं कारण, सुने सुशील रिंकू की जुबानी

punjabkesari.in Wednesday, Mar 27, 2024 - 04:36 PM (IST)

पंजाब डैस्क : भाजपा ज्वाइन करने के बाद सुशील रिंकू का बयान सामने आया है। रिंकू ने कहा कि भाजपा ज्वाइिन करने का एक ही मकसद है कि देश में जिस तरीके से अन्य राज्य तरक्की की राह पर हैं, उस रफ्तार से पंजाब में विकास नहीं हो पा रहा। उन्होंने कहा कि वह पंजाब में भी भरपूर विकास चाहते हैं ताकि अन्य राज्यों की तरह पंजाब भी तरक्की कर सके। रिंकू ने कहा कि वह भाजपा हाईकमान के वर्किंग स्टाइल से बहुत प्रभावित हैं। आज तक उन्होंने जो भी पंजाब के विकास कार्य के लिए केंद्र से मांग की, उसके प्रति केंद्र के नेताओं ने भरपूर सहयोग दिया है। रिंकू ने कहा कि उन्हें कोई निजी लालच नहीं है और न ही उन्हें कोई सत्ता का लालच है। वह सिर्फ जालंधर के विकास के लिए एक नया प्रयोग करने जा रहे हैं। वह एक बार फिर जालंधर के लोगों का विश्वास जीतना चाहते हैं। 

यह भी पढ़ें :  पंजाब के 2 बड़े IAS अधिकारियों के यहां ED की Raid, Excise से दोनों अधिकारियों का Connection

जिक्रयोग्य है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी के जालधर सीट से सांसद सुशील कुमार रिंकू व जालंधर वैस्ट से विधायक शीतल अंगुराल ने आज भाजपा का दामन थाम लिया है। दोनों नेताओं का कहना है कि उन्होंने जालंधर के लोगों से जो वायदे किए थे, उन्हें वे आम आदमी पार्टी में रहकर पूरा नहीं कर सके, इसलिए उन्होंने अब भाजपा ज्वाइन करने का फैसला लिया है, ताकि लोगों के प्रति किए गए वायदों को पूरा कर सकें। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News