Punjab : रेलगाड़ी की चपेट में आने से महिला की मौत, हादसा या Suicide?

punjabkesari.in Tuesday, Dec 10, 2024 - 11:14 PM (IST)

खन्ना  : खन्ना में रेलवे लाइन पार कर रही एक महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतका की पहचान सिमरनजीत कौर निवासी आजाद नगर खन्ना के तौर पर हुई। वह एक निजी अस्पताल में काम करती थी। 

जानकारी के अनुसार अस्पताल में ड्यूटी खत्म करने के बाद जब सिमरनजीत कौर अपने घर वापस जा रही थी तो रोजाना की तरह जब रत्नहेड़ी पुल के पास रेलवे लाइन क्रास करने लगी तो इसी बीच तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गई। जिससे उसकी मौत हो गई। जीआरपी खन्ना के प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने मृतका के परिवार वालों के बयान दर्ज करके भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 194 के तहत कार्रवाई की तथा पोस्टमार्टम के बाद शव वारिसों के हवाले कर दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News