Punjab Flood: रेस्क्यू ऑपरेशन दौरान बेहोश हुआ पुलिसकर्मी! मची अफरा-तफरी, देखें Video
punjabkesari.in Friday, Aug 29, 2025 - 04:26 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब में बाढ़ के कारण कई गांव प्रभावित हो चुके हैं। पंजाब में बाढ़ ने तबाही मचाई हुई है। पंजाब कई गांव पानी में डूबे हुए हैं, जहां पर पंजाब पुलिस व एनडीआरएफ द्वारा रैस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल रही है, जिसमें पंजाब पुलिस का एक कर्मचारी राहत कार्य दौरान बेहोश हो गया।
ये वीडियो तेजी से वायरल हो रही है, लेकिन किस जिले और किस गांव से संबंधित है ये अभी तक सामने नहीं आया है। बेहोश हुए पुलिस कर्मचारी की भी फिलहाल अभी पहचान नहीं हो पाई है। आपको बता दें कि, पिछले कुछ दिनों से लगातार रावी नदी ने नजदीकी इलाकों में भारी तबाही मचाई हुई है। वहीं अब घग्गर नदी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है, जिसने पंजाबियों के लिए नया खतरा पैदा कर दिया है। आज सुबह 8 बजे घग्गर नदी का जलस्तर 70 हजार क्यूसेक को पार कर गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here