Punjab : बारिश को लेकर Alert जारी, इन इलाकों में तेज बारिश की चेतावनी
punjabkesari.in Wednesday, Aug 07, 2024 - 09:33 PM (IST)
जालंधर : पंजाब में मौसम को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि मौसम विभाग ने राज्य में बारिश को लेकर यैलो अलर्ट जारी किया है। जानकारी अनुसार मौसम विभाग ने राज्य के 5 जिलों पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, नवांशहर और रूपनगर में बारिश को लेकर यैलो अलर्ट जारी किया है, वहीं इसके साथ-साथ अन्य जिलों में भी बारिश की संभावना जताई गई है।
बता दें कि बेशक राज्य में कुछ दिनों से बारिश के चलते तापमान में गिरावट आई है तथा राज्य के ज्यादातर जिलों में 33 से 38 डिग्री तापमान चल रहा है, जिसके चलते भीषण गर्मी से लोगों ने राहत की सांस ली है, लेकिन मौसम विभाग द्वारा आज जारी किए गए यैलो अलर्ट के बाद कुछ जिलों के लोगों की चिंताएं बढ़ा दी है। वहीं राज्य में सबसे अधिक तापमान फरीदकोट जिले में 38.1. सैल्सियश दर्ज किया गया है।