Punjab : नशा तस्कर के घर पर चला पीला पंजा, पल भर में दो मंजिला इमारत ध्वस्त

punjabkesari.in Sunday, Sep 14, 2025 - 08:10 PM (IST)

मुदकी/घल्ल खुर्द (रम्मी गिल)  : जिला फिरोजपुर के सिविल और पुलिस प्रशासन ने आज दोपहर मुदकी के लुहाम रोड स्थित नगर पंचायत मुदकी की ज़मीन पर अवैध कब्ज़ा करके निर्मल सिंह उर्फ निम्मा द्वारा बनाई गई दो मंजिला इमारत पर पीला पंजा चलाया और पल भर में उसके घर को ध्वस्त कर दिया। इस अवसर पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट मिस्टर विकास (नायब तहसीलदार तलवंडी भाई) के अलावा नगर पंचायत मुदकी के ई.ओ. जगदीश राय गर्ग और नगर पंचायत का पूरा स्टाफ विशेष रूप से मौजूद रहा।

सुरक्षा के मद्देनजर जिला पुलिस प्रशासन ने जिला फिरोजपुर के एसपी मनजीत सिंह (एसपीडी फिरोजपुर), करन शर्मा डीएसपी फिरोजपुर देहाती के अलावा तरसेम शर्मा एसएचओ थाना घल्ल खुर्द, बलजिंदर सिंह एसएचओ थाना कुलगढ़ी, सब इंस्पेक्टर मैडम सोने इंचार्ज थाना महिला सेल जिला फिरोजपुर, एएसआई बलविंदर सिंह चौकी इंचार्ज मुदकी अपनी-अपनी पुलिस टीमों के साथ मौके पर पूरी तरह मुस्तैद रहे।

एसपीडी फिरोजपुर मनजीत सिंह ने बताया कि यह मकान बलदेव सिंह पुत्र निर्मल सिंह का है, जिसने नगर पंचायत मुदकी की जमीन पर अवैध कब्जा करके मकान बना लिया है। उसे सिविल प्रशासन और नगर पंचायत मुदकी द्वारा कई बार मकान खाली करने और अवैध कब्जा छोड़ने के लिए कहा गया, लेकिन उसने नगर पंचायत द्वारा भेजे गए किसी भी पत्र या नोटिस का जवाब नहीं दिया और अवैध कब्जा भी नहीं छोड़ा। नतीजतन, उन्होंने कार्रवाई करने के लिए पुलिस सुरक्षा मांगी, जिसके चलते सुरक्षा कारणों से आज हम यहां पहुंचे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News